राजनांदगांव। कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच के तहत डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष और डोंगरगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। मनोज अग्रवाल को घोटाले के आरोपी रोशन चंद्राकर के करीबी बताया जा रहा है। टीम दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अब‌‌ फिर से प्रदेश में ईडी की‌ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच ईडी‌ की टीम ने शनिवार को 2 शहरों में छापेमारी की है। जहां ईडी की टीम ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापा मारा है।

सुबह 5 बजे पहुंची ED की टीम

छत्तीसगढ़ में एडी की टीम ने कस्‍टम मिलिंग मामले की जांच को लेकर छापा मारा गया है। आज सुबह 5 बजे से राइस मिलर संगठन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि, मनोज अग्रवाल के घर 2 अलग-अलग गाड़ियों में टीम पहुंची है और घर में दस्तावेज खंगालने का‌म कर रही‌ है। सूत्रों का कहना है कि आज तड़के 5 बजे ईडी की टीमें अग्रवाल के डोंगरगढ़ और रायपुर (खम्‍हारडीह) स्थित ठिकानों पर पहुंची है।

पहले भी पड़ चुका है छापा

छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने पहले भी छापा मारा है। ईडी ने पिछले हप्ते ही राजधानी रायपुर, दुर्ग और खरोरा में दबिश दी थी। जहां राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 ठिकानों और खरोरा में एक जगह समेत कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी ने यह छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था। टीम ED राइस मिल एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्‍यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी पहुंची थी। ये छापे इस मामले में पकड़े गए खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्‍यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पड़े हैं।