रायपुर। शपथ ग्रहण और संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को राजधानी रायपुर लौटे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “देश के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है और PM मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, जिस तरह से 10 वर्षों से उन्होंने देश का विकास किया और ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ उन्होंने काम किया है, उनके नेतृत्व में देश में और तेजी से विकास होगा।”

उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का विषय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को शामिल किया गया है। इसके लिए पूरा छत्तीसगढ़ पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी है।

सीएम साय ने आगे कहा कि हर बार तो ऐसा ही हुआ है। बता दें कि पिछले केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी छत्तीसगढ़ से एक सांसद रेणुका सिंह को स्थान दिया गया था और उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री का पद दिया गया था।

https://theruralpress.in/