जम्मू कश्मीर। Jammu Kashmir Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आतंकी सेना की वर्दी पहनकर आए थे और बस के खाई में गिरने के बाद भी गोलीबारी करते रहे। हमले के लिए भी जानबूझकर ऐसा वक्त चुना गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले थे।

Jammu Kashmir Terrorists Attack: बस में मौजूद घायलों के मुताबिक वह शिवखोड़ी से दोपहर में दर्शन कर लौट रहे थे। सफर शुरू हुए आधा घंटा ही बीता था कि एक आतंकी सेना की वर्दी पहने अचानक बस के आगे आ गया और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही गोलियां चलने लगीं। हर तरफ चीख-पुकार थी, बस का नियंत्रण खराब हुआ और बस खाई में जा गिरी। खाई में गिरी बस पर भी फायरिंग होती रही।
Jammu Kashmir Terrorists Attack: जब मामला थोड़ा शांत हुआ तो आतंकी भाग गए और आसपास से गुजर रहे लोगों को लगा कि किसी तरह का सड़क हादसा हुआ है। बचाव टीम को बुलाया गया और लोगों को बस से निकाला गया। हादसे की जगह से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। यह खोखे इंसास राइफल के बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यही आतंकी पहले भी कुछ मामलों में शामिल रह चुके हैं।