Arvind kejriwal

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam Case में आरोपी बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दो आवेदन दायर कर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के हक में कुछ अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि आज केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान केजरीवाल ने अपनी तरफ से दो आवेदन दाखिल किए।

इन आवेदनों पर ईडी ने जवाब देने के लिए कुछ समय भी मांगा लेकिन अदालत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में है, एजेंसी की हिरासत में नहीं है। ऐसे में इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है।

क्या हैं केजरीवाल के दो आवेदन

  • सुनीता केजरीवाल को अनुमति दी जाए कि वह केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहें।
  • मेडिकल बोर्ड जब भी बैठे हमें अपने इनपुट देने की अनुमति जाए।
  • 19 जून को होगी नियमित जमानत पर सुनवाई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर‌ से दायर नियमित जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 19 जून को होगी।