टीआरपी डेस्क। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर लोगों में पागलपन बढ़ता जा रहा है। आजकल लोग रील्स के लिए नियम-कानूनों की धज्जियों उठाने से लेकर जान का जोखिम उठाने तक को तैयार हो जाते हैं।

ताजा मामला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का है, जहां रील और सेल्फी के पागलपन में एक महिला कार बैक करते समय सीधे खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई।
23 वर्षीय श्वेता दीपक सुरवासे छत्रपति संभाजीनगर के हनुमाननगर की रहने वाली थीं। वह खुलताबाद तालुका में शूलीभंजन दत्तधाम मंदिर क्षेत्र में मोबाइल फोन पर रील बना रही थी। इस रील को बनाने के चक्कर में श्वेता की जान चली गई।
दरअसल लड़की कार चला रही थी, गाड़ी रिवर्स गियर में थी। इस दौरान लड़की का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर चला गया। इसके बाद कार सीधे पहाड़ी से लगभग 300 फीट नीचे गिरी और इस युवती की मौत हो गई।