नई दिल्ली/मुंबई। Share Market 19 June: शेयर मार्केट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। बुुधवार 19 जून को सेंसेक्स पहली बार 73500 और निफ्टी 23600 के पार खुला है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 242 अंकों की उछाल के साथ 77543 के ऑल टाइम हाई से दिन के कारोबार की शुरुआत की। जबकि, निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 71 अंकों की बढ़त के साथ 23629 के लेवल पर खुला।

Share Market 19 June: बुधवार को जापान के निक्केई 225 में 0.61 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि टॉपिक्स 0.56 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की गई और कोसडैक में 0.27% की वृद्धि हुई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में तेजी का संकेत मिला।

Share Market 19 June: मोदी सरकार 3.0 में शेयर मार्केट लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार बंद हुआ और मंगलवार को यह ऑल टाइम हाई 77366 के लेवल को छूकर 77301 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल संकेत एक और इतिहास रचने का इशारा कर रहे हैं।