नई दिल्ली। नीट-यूजी 2024 एग्जाम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो उसे सुधारना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार को इस मामले में नोटिस भी थमाया है। सुप्रीम कोर्ट में NEET घोटाले पर ग्रेस मार्क्स से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। यह केस जस्टिस नाथ और जस्टिस भट्‌टी की वेकेशन बेंच के सामने रखा गया। इसके साथ ही कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और केंद्र को कड़ी फटकार लगाई।

लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए…

सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर साफ कहा कि अगर किसी की ओर से थोड़ी सी भी लापरवाही हुई हो तो इसे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। नीट मामले में फिलहाल अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से याचिका दायर की गई है। वहीं इन याचिकाओं में नीट के पेपर लीक होने की जांच करने और जरूरत हो तो अन्य ऐजंसी से जांच कराने की मांग ऱखी गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को करेगा। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।”

‘बड़ा परिश्रम करते हैं छात्र’

पीठ ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि छात्र विशेष रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय कितना परिश्रम करते हैं।” उसने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि व्यवस्था से धोखाधड़ी करने वाला कोई व्यक्ति चिकित्सक बन जाए। वह समाज के लिए कितना अधिक घातक है।” पीठ ने NTA के वकीलों से कहा, ‘‘परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए, आपको दृढ़ रहना चाहिए। अगर कोई गलती है, तो हां यह गलती हुई है और हम यह कार्रवाई करने जा रहे हैं। कम से कम इससे आपके कामकाज में विश्वास तो पैदा होगा।”

बता दें कि, इससे पहले बीते 11 जून को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया था, लेकिन काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने से भी साफ इनकार कर दिया था। वहीं फिर 13 जून को भी सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई हुई थी, जिसमें केंद्र की तरफ से प्रस्ताव रखा गया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे और बिना ग्रेस मार्क्स के नए स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। बीते 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET का रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें ऐसा पहली बार हुआ है जब 67 कैंडिडेट को 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं।