नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हो चुकी है। इससे पहले NEET परीक्षा को लेकर धांधली की बात सामने आई थी। इस मामले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते दिनों कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में बदलाव की जरूरत है और एनटीए के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच अब धर्मेद्र प्रधान ने गुरुवार की शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह के सुधार के लिए तैयार है। पेपरलीक से जुड़ी अफवाहों को न फैलाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी के सामने चिंताजनक विषय आया है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों की हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे। विद्यार्थियों की हित हमारी प्राथमिकता है। उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। नीट परीक्षा के संबंध में हमें बिहार सरकार की ओर से लगातार संपर्क में हैं। पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी आ रही है। आज भी कुछ चर्चा हुई है, पटना पुलिस इस घटना के तह तक जा रही है। डिटेल रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, “पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनटीए हो या एनटीए में कोई भी बड़ा व्यक्ति हो, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

‘NEET परीक्षा नहीं होगी रद्द’

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, “नीट की परीक्षा फिलहाल रद्द नहीं होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी कल दोपहर मिली थी। सरकार एक हाईलेवल कमेटी गठित करने जा रही है, जो इस प्रकरण में एनटीए को और बेहतर बनाने के लिए काम करेगी। हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि इस पर राजनीति न की जाए। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों के सीधे संपर्क में हूं। छात्रों का आक्रोश सही है।

‘डार्क नेट पर मिला था एग्जाम पेपर’

यूजीसी नेट की परीक्षा अचानक रद्द की गई थी, जिसका एग्जाम मंगलवार को ही हुआ था। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जैसे ही यह स्पष्ट हो गया कि डार्क नेट पर यूजीसी-नेट का प्रश्नपत्र यूजीसी-नेट के मूल प्रश्न पत्र से मेल खाता है, हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार आपके भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि सरकार आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी। सरकार और सिस्टम पर भरोसा रखें। सरकार कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करेगी।

‘पेपर लीक NTA का इंस्टीट्यूशनल फेल्योर’

यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये NTA की तरफ से इंस्टीट्यूशनल फेल्योर है। नीट परीक्षा पर केंद्र सरकार एक हाई-लेवल कमेटी गठित करने जा रही है। एनटीए के संबंध में कई विषय सामने आए हैं। इसकी कार्य प्रणाली, ट्रांसपेरेन्सी, डाटा प्रोटोकॉल, परीक्षा प्रणाली पर यह कमेटी रिपोर्ट देगी। वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई क्योंकि गृह मंत्रालय की साइबर विंग I4C ने उसी दिन 3 बजे डार्क वेब पर पेपर पाया।