पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। बीएसईबी ने सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी।

जारी सूचना में लिखा है, “26 से 28 जून तक दोनों पालियों में होनी वाली सक्षमता परीक्षा 2024 अपरिहार्य कारणवस स्थगित की जाती है।” बिहार शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम सिंह ने बीबीसी को बताया, “पहले से नियोजित शिक्षकों के राजकर्मी बनने के लिए ये परीक्षा होनी थी। इसे सक्षमता परीक्षा कहते हैं।”

“28 और 29 जून को हेडमास्टर की परीक्षा भी होनी है, इसलिए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है।” इस परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।सूचना में लिखा है, “परीक्षा आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी.”