नेशनल डेस्क। टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम अब महज एक कदम दूर है। वहीं विश्व कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।बीसीसीआई जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है और खबर यह भी है कि इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान भी बदल सकता है।

6 जुलाई से होने जा रहा आगाज
गौरतलब है कि इस सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होने जा रहा है। हालांकि इस दौरे पर टीम बदली-बदली सी दिख सकती है। कोच ही बल्कि कप्तान भी अलग देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट की माेने तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमाल युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल टीम की कप्तानी को संभाल सकते हैं। शुभमन गिल को विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। ऐसे में अब शुभमन जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। IPL 2024 की बात करें तो इस बार शुभमन गिल को पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था।
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू करने का मौका
IPL 2024 में धमाल मचाने के बाद अब कई खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल है। इसके अलावा संजू सैमसन, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जो अभी तक विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे दिखाई दिए हैं वे जिम्बाब्वे दौरे पर खेलते हुए दिखाई देंगे।