रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने आज कोर्ट में चालान पेश कर दिया। इससे पूर्व EOW की टीम ने मुख्यालय से वाहनों में भरकर चालान और दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंची।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) से प्राप्त सूचना के आधार पर EOW ने इस मामले में इसी साल 17 जनवरी को FIR दर्ज की थी। जांच के दौरान एजेंसी ने मामले में फरार चल रहे कई आरोपियों जिनमें आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी भी शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया। भिलाई के बड़े शराब कारोबारी के साथ ही कुछ और लोगों को भी पकड़ा है। शराब घोटाले में IAS निरंजनदास, अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।