टीआरपी डेस्क। झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत मिलने लगे हैं। चंपाई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा।

इंडिया अलायंस की बैठक के पहले सरकार में शामिल एक कैबिनेट मंत्री ने अनौपचारिक चर्चा में इस बाते के स्पष्ट संकेत दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने सरकारी आवास से बैठक में भाग लेने के लिए सीएम आवास पहुंचे। इसके करीब 30 मिनट बाद हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होने पहुंचे।

झारखंड में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण के बीच कांग्रेस नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में बैठक थी। अब खबरें हैं कि सीएम आवास में होने वाली विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नया नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम चंपाई सोरेन अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे और उसके बाद हेमंत सोरेन की ओर से राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा किया जाएगा। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे।