नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों की कायराना करतूत लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इसी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं नारायणपुर में पांच दिन के भीतर नक्सली वारदात की यह दूसरी घटना है।