IND vs WI : युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपना दूसरा लीग मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को जीतने में सफल रही। भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इस मैच में 27 रन से जीत मिली।

इस जीत के बाद अंकतालिका में भारत 4 अंक के साथ पहले नंबर पर आ गया और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर चला गया। भारत को अब अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद भारत ने गुरकीरत सिंह की नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 31 रन बना लिए थे। फिर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका।
गुरकीरत सिंह ने खेली नाबाद पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र गुरकीरत सिंह रहे जो बल्लेबाजी के लिए 5वें नंबर पर आए थे और पूरी तरह से छा गए। गुरकीरत ने आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया और आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने इस मैच में 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 204.76 का रहा।
भारत को मिली लगातार दूसरी जीत
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया और ये टीम की दूसरी जीत रही। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 230 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने एक विकेट गंवाया। ओपनर बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 19 रन की पारी खेली जबकि कप्तान क्रिस गेल के बल्ले से भी 19 रन ही निकले और वो नाबाद रहे। इस मैच में भारत की तरफ से एकमात्र विकेट धवल कुलकर्णी को मिला।