सिलचर। राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर जाते वक्त असम के कछार जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद कांग्रेस नेता का यह दोनों पूर्वोत्तर राज्यों का पहला दौरा होगा।

मणिपुर दौरे से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम के सिलचर शहर पहुंचे। उन्होंने मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाते वक्त असम में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी यह पहला पूर्वोत्तर दौरा है। राहुल गांधी का असम दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब राज्य में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से भयंकर बाढ़ आई हुई है, जिससे भूस्खलन हो रहा है और नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 28 जिलों के करीब 22.70 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
राहुल गांधी सुबह असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर उतरे और इसके बाद इलाके के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी जिरीबाम से असम के सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे और मणिपुर के लिए रवाना हुए।
LoP Shri @RahulGandhi receives a heartfelt reception at Silchar Airport from leaders of Assam and Manipur. pic.twitter.com/eFEb0wbKKT
— Congress (@INCIndia) July 8, 2024
बाढ़ से असम में 78 लोगों की मौत
असम में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों की लिस्ट में कामरूप, नागांव, कछार, धुबरी, ग्वालपाड़ा, मोरीगांव, हैलाकांडी, बोंगाईगांव, दक्षिण सलमारा, डिब्रूगढ़, करीमगंज, लखीमपुर, होजाई, नलबाड़ी, चराईदेव, विश्वनाथ, गोलाघाट, जोरहाट, धेमाजी, बारपेटा, सोनितपुर, कोकराझार, माजुली, कामरूप (महानगर), दारांग, शिवसागर, चिरांग और तिनसुकिया जिलों के नाम शामिल हैं।