बलरामपुर। बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नोटों से भरी कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त कैश वैन में लगभग 1.10 करोड़ रुपये थे। यह घटना बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र में एनएच 343 पर सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास हुई। वैन अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही थी और एटीएम में पैसे डालने के लिए निकली थी।

मिली जानकरी के मुताबिक दुर्घटना के समय वैन में ड्राइवर, सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली और कोई और अनहोनी नहीं हुई।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से कैश वैन सुरक्षित रही और वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।