रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में कांकेर जिले से खबर आ रही है कि पिछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बिनागुंडा के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है।

मिली जानकरी के अनुसार जवानों ने मौके से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल भी बरामद की है। इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी ने की है। वहीं जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।