रायपुर। 16 केंद्रीय वित्त आयोग की टीम रायपुर पहुंच गई है। पांच साल में एक बार आयोग का राज्यों में दौरा होता है। इसी के मद्देनजर कल होने जा रही बैठक में मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्रियों की मौजूदगी में वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ का प्रेजेंटेशन देंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के चलते कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक 16वें वित्त आयोग का उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। कल मंत्रालय में सुबह 10.30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी आयोग के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें आयोग के साथ मुख्यमंत्री विष्णदेव साय समेत सभी मंत्री और विभागों के सिकरेट्री मौजूद रहेंगे।

वित्त आयोग का यह रहेगा कार्यक्रम
केन्द्रीय वित्त आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 जुलाई, गुरुवार को सुबह 10 बजे केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके मंत्रालय स्थित कक्ष में मुलाकात एवं चर्चा करेंगे। इसके बाद सुबह 10.25 बजे वित्त आयोग की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में होगी। इस बैठक को मुख्यमंत्री श्री साय सम्बोधित करेंगे एवं राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति का प्रस्तुतिकरण भी होगा। 11 जुलाई को ही होटल मेफेयर में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक वित्त आयोग के साथ पंचायत राज संस्थाओं और नगरीय संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी।
केन्द्रीय वित्त आयोग की 12 जुलाई को उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होटल मेफेयर में सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक चर्चा होगी। इसके पश्चात सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नया रायपुर भ्रमण का कार्यक्रम है। नया रायपुर भ्रमण पश्चात वित्त आयोग के प्रतिनिधि जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 13 जुलाई को जगदलपुर सर्किट हाउस में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि केंद्रीय वित्त आयोग केंद्र से राज्यों को पांच साल के लिए राशि मुहैया कराने के लिए सिफारिशें करता है। वित्त आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच टैक्स के बंटवारे की सिफारिश करना और राज्यों के बीच टैक्स के वितरण की रूपरेखा तय करना है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही पांच साल तक केंद्र से राज्यों को पैसे मिलते हैं।
कल सीएम जनदर्शन रहेगा स्थगित
वित्त आयोग के इस दौरे में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा हर गुरुवार को आयोजित उनका जनदर्शन कार्यक्रम इस सप्ताह नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कि इस जनदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और अपनी समस्याएं और मांग सीएम के समक्ष रखते हैं।