उन्नाव। Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह टैंकर से डबल डेकर बस टकरा जाने से 18 यात्रियों की मौत हो गई, कई जख्मी हुए हैं। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ इलाके में तड़के करीब 4.30 बजे हुआ।

Unnao Bus Accident: पुलिस के मुताबिक, उन्नाव में डबल डेकर बस और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई। यह बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हुई, करीब 30 जख्मी हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
Unnao Bus Accident: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पर हुई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं।