रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के सीएमओ को पत्र जारी कर सौर ऊर्जा से संबंधित सभी तरह के कार्य क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं।

विभाग ने मंत्रालय से जारी परिपत्र में ऊर्जा विभाग के पत्र का उल्लेख करते हुए नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत सौर ऊर्जा से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य सीधे न कराकर राज्य शासन द्वारा नामित नोडल एजेंसी क्रेडा के माध्यम से कराने को कहा है।

बता दें कि इसी तरह का आदेश नगरीय प्रशासन विभाग ने पूर्व में भी जारी किया था, मगर रायपुर सहित अन्य नगरीय निकायों द्वारा अपने स्तर पर सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य कराये जा रहे थे। हाल ही में डिप्टी सीएम (नगरीय प्रशासन एवं विकास) अरुण साव ने नगरीय निकायों में ऊर्जा लागत में कमी लाने के लिए ऊर्जा की खपत और बिजली बिल के ऑडिट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली बचाने और इसके खर्च में कमी लाने के लिए नगरीय निकायों में पारंपरिक ऊर्जा के बदले सौर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है। इससे निकायों का खर्च घटने के साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा। इसी के मद्देनजर विभाग ने पुनः पत्र जारी कर सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा से करने का निर्देश जारी किया है।