रायपुर। शासकीय माध्यमिक शाला तामासिवनी, रायपुर में ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन बैंक एम्प्लॉईज फेडेरेशन छत्तीसगढ़ इकाई के के द्वारा 25वां कारगिल दिवस मनाया गया। इससे पहले स्कूल के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका समापन कारगिल चौक में किया गया। साथ ही सभी छात्रों व एक्स सर्विसमैन बैंक एम्प्लॉईज फेडेरेशन द्वारा वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान फेडेरेशन के प्रेसिडेंट सुरेंद्र कुमार राय, वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार सिंह एवं रवि जायसवाल, ट्रेजरर विशाल आनंद, संतोष प्रधान, कृपाल सिंह, जनरल सेक्रेटरी पंकज पांडेय व अन्य सैनिक मौजूद रहे। बता दें कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाई जाती है। मगर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे जुलाई माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इसके अलावा स्कूली छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने पूर्व सैनिकों के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही कारगिल दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।