नेशनल डेस्क। लोकसभा में कांग्रेस की नई टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया। सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। सांसद मनिकम टैगोर और डॉ. एमडी जावेद को सचेतक नियुक्त किया गया। कांग्रेस महासचिव केसीवेणुगोपाल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

इससे पहले, पार्टी ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया था। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देशन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के अन्य दल लोकसभा में लोगों के मुद्दों को पूरी उर्जा के साथ उठाएंगे।