टीआरपी डेस्क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के बीच में गोली चली। वे इस हमले में बाल-बाल बचे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले उनकी कैंपेन रैली के दौरान गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रम्प को तुरंत मंच से खींच लिया, उनके एक कान से खून बहने लगा।

अटैक के बाद ट्रम्प ने सोशल साइट पर कहा- “मुझे तुरंत पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है, मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि गोली स्किन को छूकर निकली है।” ट्रम्प इस हत्या के प्रयास के बाद सुरक्षित हैं। रैली में हमले के दौरान एक समर्थक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हुआ है।

वहीं सीक्रेट सर्विसेस के अधिकारियों ने एक हमलावर को मार गिराया। अटैक के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प से बात कर उनका हालचाल लिया और हमले की कड़ाई से निंदा की। पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुए हमले की निंदी की। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- मेरे मित्र ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर चिंतित हूं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।