बेंगलूरु। इंफोसिस द्वारा बनाए गए आयकर पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर बेंगलूरु के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति पर तंज कसते हुए उनकी बात दोहराई है। नारायण मूर्ति ने हाल ही में युवाओं से सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कही थी।

इसको लेकर ट्विटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए सीए बसु ने लिखा, “नारायण मूर्ति सर, आपकी सलाह पर हम टैक्स पेशेवरों ने प्रति सप्ताह 70 घंटे से अधिक काम करना शुरू कर दिया है। अपनी इंफोसिस टीम से कहें कि वह आयकर पोर्टल को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटा काम करे। अग्रिम धन्यवाद।” बसु की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर कई कमेंट्स आए।

ईश्वर सिंह ने टिप्पणी की, “70 घंटों में 30 घंटे आइटी सपोर्ट के साथ संघर्ष करना शामिल है।” इसके बाद कई अन्य यूजर्स भी इस चर्चा में शामिल हो गए। एक यूजर ने कहा कि सरकार को आइटी वेबसाइट पर एक्शन लेना चाहिए और ऐसी गड़बड़ी पर पेनल्टी का प्रावधान करना चाहिए।

नारायण मूर्ति की 70 घंटे काम करने की सलाह के बयान का कुछ लोगों ने समर्थन किया था तो कुछ ने विरोध। अब उनकी कंपनी द्वारा बनाई गई आयकर वेबसाइट में समस्याएं आने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।