रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दो आईपीएस समेत तीन अधिकारियों के लिए तबादला आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में दो आईपीएस अफसर और एक राज्य पुलिस सेवा अधिकारी शामिल है।

जारी आदेश के अनुसार बलरामपुर रामानुजगंज के एसपी लाल उमेद सिंह को नई जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री सुरक्षा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी के साथ ही वर्तमान पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रफुल्ल ठाकुर को चौथी बटालियन भेजा गया है। वहीं लाल उमेद सिंह की जगह पर राजेश अग्रवाल को बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।