नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बताया कि उसने बैंक-ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत हरियाणा कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ व्यावसायिक इकाइयों के खिलाफ छापेमारी के दौरान 1.42 करोड़ रुपये नकद, 30 से अधिक ‘अघोषित’ फ्लैट और जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।

विधायक, उनके परिवार, एक संबंद्ध कंपनी ‘सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड’ (एएसएल) और इसके प्रवर्तक मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के खिलाफ दिल्ली, जमशेदपुर (झारखंड), हरियाणा के महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में बृहस्पतिवार (18 जुलाई) को छापेमारी शुरू की गई।
बता दें कि एएसएल कंपनी कोल्ड रोल स्टील उत्पाद बनाती है।
CBI के FIR के आधार हो रही जांच
धन शोधन की जांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एक सीबीआई प्राथमिकी पर आधारित है। इस प्राथमिकी में उक्त आरोपियों पर धन की हेराफेरी करके ‘धोखाधड़ी’ करने, आपराधिक धांधली, आपराधिक विश्वासघात और ठगी करके केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ को 1,392.86 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
नगदी और अघोषित संपत्ति उजागर
ईडी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी अभियान में समूह की इकाइयों और व्यक्तियों के कई परिसर से 1.42 करोड़ रुपये की नकदी, 32 अघोषित फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर, ट्रस्ट आदि के दस्तावेज जब्त किए गए। जिन इकाइयों पर छापेमारी की गई उनमें राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह की इकाइयां भी शामिल हैं। हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में कहां से क्या जब्त किया गया था।
महेंद्रगढ़ सीट से हैं MLA
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में राव दान सिंह (65) महेंद्रगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं।
हुड्डा के हैं करीबी
चार बार के विधायक और व्यवसायी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है।
ED, Gurugram has carried out search operations under the provisions of PMLA, 2002 at 16 Locations in Delhi, Gurugram, Mahendergarh (Haryana) and Jamshedpur (Jharkhand) on 18.07.2024 against M/s Allied Strips Limited (ASL), Promoters Gaurav Aggarwal, Mohender Aggarwal
— ED (@dir_ed) July 20, 2024