रायपुर। राज्य शासन ने 7 सदस्यीय पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक अध्यक्ष इन्ही में से एक को नियुक्त किया जा सकेगा। आयोग में एक महिला सदस्य होगी।इसका कार्यकाल तीन माह का होगा, जिसे सरकार बढ़ा सकेगी ।आयोग नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण रोस्टर और सामाजिक, आर्थिक शैक्षणिक विकास के लिए उपायों की सिफारिश कर सकेगा।

