Assembly Updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्रवाई के दौरीन आज प्रश्नकाल में रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर के स्कूलों में शिक्षक भर्ती का मामला उठाया।

उन्होंने स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर साल किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर देश के औसत से छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है। शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की जा रही है। युक्तियुक्तकरण करने से काफी हद तक शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।

इसके अलावा सदन के प्रश्नकाल के दौरान वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेजों का मामला उठा। इसके जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, फर्जी मांगपत्र तैयार करने की शिकायत पर FIR की मांग है। इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मामले की जांच पर जोर दिया।