महासमुंद। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए एक अनोखा और प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास के बाहर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। चेलक सड़क पर लेटकर और लुढ़कते हुए गडकरी के निवास तक पहुंचे और अपनी मांगों को उनके सामने रखा।

गौरतलब है कि रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क के निर्माण के लिए वर्ष 2023 में 2 करोड़ 53 लाख 71 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन अब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, जिससे सड़क निर्माण में देरी हो रही है।
रामाडबरी ग्राम बरसात के दिनों में टापू जैसा बन जाता है। वहां पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में आवागमन बहुत मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में चारपाई पर ले जाना पड़ता है, और स्कूल के शिक्षक भी वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए शत्रुहन चेलक ने यह अनोखा प्रदर्शन किया, ताकि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सके।