रायपुर। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर की एक टिप्पणी पर विपक्षी भड़क गए। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी और चंद्राकर के माफी मांगने की मांग पर अड़ गए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

चंद्राकर के वक्तव्य का बहिष्कार

दोबारा कार्रवाई शुरू होने के बाद भी विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और मांफी न मांगने पर अजय चंद्राकर के वक्तव्य का बहिष्कार कर दिया।

चंद्राकर ने लगाया ये आरोप…

दरअसल सदन की कार्रवाई के दौरान चंद्राकर ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने साय सरकार को अस्थिर करने षड्यंत्र रचा था। जिसमें एक समाज को आगे कर षड्यंत्र रचने की कोशिश की गई। बलौदाबाजार के कार्यक्रम में इसी सदन के 2 विधायक थे। यहां तक कि टेंट और खाने का खर्च भी एक विधायक ने उठाया था। इतना सुनते ही विपक्षी विधायक भड़क गए और उनसे माफी मांगने को लेकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अपनी सरकार पर भी साधा निशाना

इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर राज्य सरकार पर भी बिफरे। उन्होंने CM और मंत्रियों से कहा कि पुरानी सरकार की गड़बड़ियों पर कई जांच समिति बनी है, मगर अब तक जांच समिति का क्या हुआ, नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर राज्य सरकार का इकबाल दिखना चाहिए, ऐसे लोगों पर अभी तक खेल हो जाना चाहिए था। अजय चंद्राकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जांच समिति काम नहीं की, तो वे पार्टी समीक्षा में बात रखेंगे।