रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा में हुई फायरिंग के मामले में हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार गैंगस्टर अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। उसने बताया है कि दोनों शूटरों के अकाउंट में वारदात से पहले एक लाख रूपये दिए गए थे। यह रकम शाहिद अली के बैंक खाते जमा कराइ गई थी। बैंक खाते में दोनो फरार शूटर्स के नाम सामने आए हैं।

शूटरों को हो रही है तलाश

पुलिस ने अब तक शामिल छह अपराधियोंको गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक टीम दोनों शूटर्स की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इन्हें जल्द अरेस्ट करने का दावा किया है। गैंगस्टर अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू समेत लक्ष्मण दास बाजीगर, रवि कुमार सेन को रिमांड पर लिया जा रहा है। तीनों आरोपियों को सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है।

एक दूसरे को नहीं जानते आरोपी

रायपुर फायरिंग केस में पुलिस को अब तक 6 आरोपी और 2 फरार शूटर्स के नाम मिल गए हैं। खास बात ये है कि ज्यादातर लोग एक-दूसरे को नहीं जानते हैं। शूटर एक साथ आए थे और बाइक-पिस्टल अरेंज करनेवाले दो लोग साथ थे। बाकी सब अलग-अलग जगह के गैंगस्टर हैं। इनमें अमनदीप वाल्मीकि भी है, जिसे अरेस्ट करने और यहां तक लाने में छत्तीसगढ़ पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा है, खासकर हरियाणा में। अमनदीप को लेकर क्राइम ब्रांच में खासी सतर्कता बरती जा रही है।