रांची। बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता ने गढ़वा के रमना थाने में शिकायत दर्ज करायी है। झामुमो कार्यकर्ता का आरोप है कि भानु प्रताप शाही ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था।

हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। भानु प्रताप शाही के खिलाफ यह मुकदमा झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने गढ़वा के रमना थाने में दर्ज कराया है।
भानुप्रताप ने क्या टिप्पणी की थी?
झामुमो कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि भानुप्रताप ने हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में ‘गट्टा’ पकड़कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओं से भी बार-बार हामी भरवाई। भानुप्रताप शाही द्वारा इस प्रकार का कृत्य आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसका प्रसारण सोशल मीडिया के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है।
संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज
भानु प्रताप पर एससी/एसटी व आइटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। रमना थाने की पुलिस ने एससी/एसटी व आइटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे है।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि किसी को भी अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से ठेस पहुंचती है।