नेशनल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरसल आबकारी नीति घोटाले मामले से जुड़े CBI की ओर से दायर मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। बता दें न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है।

इसके अलावा अदालत ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।