खेल डेस्क। भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिडंत हो सकती है.

आज बांग्लादेश की ओर से रखे गए 81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 11वें ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 80 रन बनाए. भारत की रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. जवाब में भारत ने 66 गेंदों पर 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. मंधाना और शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़ा. शेफाली ने 28 गेंदों पर 2 चौके लगाए.
भारतीय टीम 9वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में चैंपियन बनी थी. इसके अलावा भारत 2018 में फाइनल में पहुंचा था. टीम इंडिया एक बार फिर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर चुकी है. खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम के सामने फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका की टीम हो सकती है.
इस मैच में स्मृति मंधाना ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 9 पारियों में 117, 136, 98, 149, 54*, 45, 13 और नाबाद 55 रन बनाए हैं.
बता दें कि फाइनल रविवार को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, नेपाल हऔर यूएई को हराया था.