जगदलपुर/बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ का पानी भैरमगढ़ नगरपंचायत क्षेत्र में घुस गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। यात्री बसों को भैरमगढ़ में ही रोक दिया गया है। बीजापुर जिला मुख्यालय से जगदलपुर और भैरमगढ़ का सम्पर्क टूट गया है।

CG News: कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक बीजापुर तहसील 1332.4 मिमी. बारिश, भैरमगढ़ तहसील में 1425.2 मिमी. बारिश, भोपालपटनम में 1075.2 मिमी. बारिश, उसूर में 741.3 मिमी. बारिश, कुटरू में 1288.2 मिमी. बारिश और गंगालूर में 923.7 बारिश दर्ज की गई है।
CG News: बीजापुर में अब तक 1131.0 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक 1131.0 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 1425.2 मिमी. औसत बारिश भैरमगढ़ में दर्ज की गई है।