Paris Olympics 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन एक अच्छी खबर आखिरकार शूटिंग के इवेंट से ही आई जिसमें स्टार निशानेबाज खिलाड़ी मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड जिसमें कुल 45 एथलीट्स हिस्सा ले रहे थे उसमें उन्होंने 580 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया तो वहीं भारत की एक और निशानेबाज रिदम सांगवान जो इसी इवेंट में हिस्सा ले रहीं थी वह 15वें स्थान पर रहीं और क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकीं।
मनु भाकर 20 साल ऐसी पहली भारतीय महिला शूटर बनीं हैं जिन्होंने ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले सुमा शिरूर एथेंस ओलंपिक 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 6 सीरीज का मौका सभी निशानेबाजों को मिला जिसमें आखिर में टॉप-8 में रहने वालीं खिलाड़ियों ने अपनी जगह मेडल इवेंट के लिए पक्की की। इसमें 22 साल की मनु भाकर ने पहली सीरीज में 100 में 97 अंक हासिल किए। इसके बाद 97 दूसरी सीरीज में जबकि तीन सीरीज खत्म होने के बाद मनु के 300 में 292 अंक थे। मनु ने आखिरी तीन सीरीज में लगातार 96 अंक हासिल किए और फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया।