नई दिल्ली। डॉक्टरों के कई संघों ने दिल्ली हाईकोर्ट में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें बाबा रामदेव के उस बयान को वापस लेने की मांग की गई थी जिसमें उन्होंने कोरोनिल को कोरोना की दवा बताया था और कोरोना से होने वाली मौतों के लिए एलोपैथी को जिम्मेदार ठहराया था इस मामले में योग गुरु को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका देते हुए कहा कि वह कोरोनिल को कोरोना की दवा बताने वाला बयान व कोरोना से होने वाली मौतों के लिए एलोपैथी को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान वापस लें।

कोविड के दौर में बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। उन्होंने कहा था कि इस दवा से कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है। डॉक्टरों के संघ ने बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ याचिका दायर की थी।