नेशनल डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले में आज सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। राहत की बात यह है कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना की वजह से कुछ देर के लिए यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। दरअसल समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरीग्राम पूसा स्टेशन के बीच सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन एक कोच के साथ पटरी पर दौड़ता रहा, जबकि, अन्य कोच पीछे छूट गए। यह हादसा कपलिंग टूटने से हादसा हुआ।

लोका पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

गौरतलब है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। तभी कर्पूरीग्राम पूसा स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ। जिसके बाद लोका पायलट को पता चला तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोक और फिर रेल कर्मचारियों ने मेंटीनेंस के बाद पुन: ट्रेन को रवाना किया। तब तक यात्री परेशान होते रहे।