नेशनल डेस्क। पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय खेलों में बड़ी सफलता मिली। मेंस हॉकी के पूल-बी के एक मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल किए, जिनमें पहला गोल 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से और दूसरा गोल 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। इस जीत के बाद भारत के 3 मैचों से 7 अंक हो गए हैं।

The #MenInBlue move on to 7 points!
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Led by captain Harmanpreet's brace, the Indian Hockey team made light work to defeat Ireland 2-0 in their third Hockey Men's Pool B match.
Let's #Cheer4Bharat and all of our athletes at the #ParisOlympics2024.#OlympicsOnJioCinema pic.twitter.com/IPczDG4Nzg
वहीं, डमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया। यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी।इससे भारत की बैडमिंटन में मेडल की आस जग गई। इस जीत से ये तय हो गया है कि भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में आसान ड्रॉ मिलेगा। इससे पहले, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर की जोड़ी को हरा चुके हैं।
इस बीच, वुमेंस बैडमिंटन के डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रेस्टो का मैच शुरू हो गया है। भारतीय जोड़ी की टक्कर ऑस्ट्रेलिया की म्पासा सेट्याना और यू एंजेला से हो रही। ये आखिरी ग्रुप स्टेज मैच है।