तेहरान। Hamas Chief Ismail Haniyeh Dead: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच बड़ी खबर है। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने पुष्टि की है कि तेहरान में बुधवार तड़के हानिया के आवास को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। इस हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक ईरानी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी गई।

IRGC के जनसंपर्क विभाग ने बयान कहा है कि इस हमले के कारणों की जांच की जा जारी है। फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मंगलवार को हानिया ने ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था और ईरान के सर्वोच्च नेता (सुप्रीम लीडर) से मुलाकात की थी। हानिया शपथ समारोह के लिए तेहरान पहुंचे थे।
Hamas Chief Ismail Haniyeh Dead: 2017 से हमास का चीफ था हानिया
इस्माइल हानिया फिलहाल हमास का पॉलिटिकल चीफ था। 2013 में उसे हमास का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। इसके चार साल बाद 2017 में हमास के फैसले लेने वाली ‘शूरा काउंसिल’ ने हानिया को हमास का चीफ बनाया था। आजकल वह कतर की राजधानी दोहा में रहता था। हमास की जिम्मेदारी मिलने के बाद उसने ईरान के साथ भी रिश्ते मजबूत किए।
Hamas Chief Ismail Haniyeh Dead: हमास प्रमुख बनने के बाद हानिया पहली बार दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी से निकला। इस दौरान वह एक हमास प्रतिनिधिमंडल के साथ कई देशों के दौरे पर गया था। तब हानिया ने तुर्की और कतर में कई उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। 2019 में तुर्किये (तब तुर्की) के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात के बाद खबर आई थी कि हमास अब इस्तांबुल से ही चलेगा।