नई दिल्ली। CBI ने नीट पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की ओर से दाखिल की गई इस चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

जिन 13 आरोपियों के खिलाफ आज सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की है उनमें से सभी पर गंभीर आरोप हैं। कोई इसमें दलाल था तो कोई सॉल्वर गैंग का सदस्य तो कोई छात्र।
इन आरोपियों के ये हैं रोल
0 सिकन्दर यादवेन्दु – मिडिल मेन
0 अमित आनंद – सॉल्वर गैंग सदस्य
0 नीतीश कुमार – सॉल्वर गैंग मेम्बर
0 अनुराग यादव – स्टूडेंट अरेस्ट
0 आयुष राज – स्टूडेंट अरेस्ट
0 अखिलेश – आयुष के पिता अरेस्ट
0 मनीष प्रकाश – स्टूडेंट्स को सेफ हाउस लाने वाला
0 आशुतोष – सेफ हाउस में अपने किराए के मकान में जगह देने वाला लर्न प्ले स्कूल
0 रोशन – सिकन्दर का ड्राइवर जो बच्चो को लाने ले जाने में ट्रांसपोर्टेशन में मदद किया था।
और भी हैं कई आरोपी
इनके अलावा और भी कई आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है जिसमे हजारीबाग स्कूल का प्रिंसिपल अहसानुलहक, वाइस प्रिंसिपल दानिश, सॉल्वर गैंग में कई मेडिकल स्टूडेंट्स, पेपर चोरी करने वाला प्रकाश उर्फ आदित्य, राजू इनके खिलाफ आने वाले दिनों में सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी।
जानिए कैसे हुई थी नीट पेपर लीक की प्लानिंग
दानापुर के जूनियर इंजीनियर सिकन्दर यादवेन्दु की मुलाकात नीतीश कुमार और अमित आनंद नाम के दो सॉल्वर गैंग के मेम्बर्स से होती है, जहां पर नीतीश कुमार और अमित आनंद सिकन्दर के पास अपना एक पर्सनल काम लेकर जाते है। बातचीत में नीतीश कुमार और अमित आनंद सिकन्दर को बताते है कि किसी भी एग्जाम का पेपर लीक करा सकते है और इनकी सेटिंग है। सिकन्दर ने अपने भतीजे के लिए नीतीश और अंकित से नीट एग्जाम की सेटिंग की बात कही। नीतीश और अमित आनंद ने नीट एग्जाम का पेपर लीक कराने के लिए सिकन्दर यडवेन्दु को 32 लाख का रेट बताया। सिकन्दर ने बताया इसके पास 4 बच्चे है जिनके लिए सेटिंग करानी है और ये सामने वाली पार्टी से 40 लाख की मांग करेगा। सिकन्दर यादवेन्दु का पहला केंडिडेट इसका भतीजा अनुराग यादव था, जिसको पुलिस ने नीट परीक्षा के बाद अरेस्ट किया है। दूसरा केंडिडेट आयुष राज और इसके पिता अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और ये सिकन्दर का दोस्त है।
CBI today filed its first chargesheet in the NEET paper leak case.
— ANI (@ANI) August 1, 2024
13 accused persons namely Nitish Kumar, Amit Anand, Sikander Yadvendu, Ashutosh Kumar-1, Roshan Kumar, Manish Prakash, Ashutosh Kumar-2, Akhilesh Kumar, Avdesh Kumar, Anurag Yadav, Abhishek Kumar, Shivnandan… pic.twitter.com/BVcj5F3P41