रायपुर। दिल्ली में पांच अगस्त को दो विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठके होंगी। इसमें राप्रसे से आईएएस और रापुसे से आईपीएस पद पर राज्य सेवा के वरिष्ठ अफसर पदोन्नत किए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस वर्ष 22 और 23 की सेलेक्ट लिस्ट के लिए डीपीसी होनी है। इसमें 22 के लिए तो तय मानी जा रही है, जबकि 23 को लेकर कुछ संशय है। इन पदों के लिए रापुसे 1998 बैच के प्रफुल्ल ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद भैया और 99 बैच के लिए होने पर विजय पांडे दावेदार हैं। हालांकि 99 बैच में एक भी अफसर नहीं हैं इस वजह से 2000 बैच के वरिष्ठ अफसर विजय पांडे का नाम शामिल किया जा सकता है। इन्हें 23 के लिए अवार्ड होगा।
इस डीपीसी में डीजी अशोक जुनेजा, गृह सचिव, यूपीएससी प्रतिनिधि शामिल होंगे। उसी दिन आईएएस अवार्ड के लिए भी समिति की बैठक होगी। इसमें बीते 4 वर्षों में रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएगी। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अफसर रिटायर हो चुके हैं। इनकी रिक्तयों पर आशुतोष पाण्डेय, रेणुका श्रीवास्तव, हिना अनिमेश नेताम के बैच वाले राप्रसे अफसरों के पदोन्नति की संभावना है।