टीआरपी डेस्क। मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान समर्थित ग्रुप्स ने हमास और हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर्स की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। बता दें कि इजराइल ने इस सप्ताह बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फौद शुकर को मार गिराया।

इसके बाद, तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया का काम तमाम कर दिया। लेबनान में हिजबुल्लाह के नेता फौद शुकर की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं से मध्य पूर्व में क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी इजराइल बढ़ते तनावों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मध्य पूर्व में तनाव के बीच इजरायल में रह रहे भारतीयों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा, भारतीय दूतावास ने लेबनान की यात्रा करने से बचने और वहां से निकलने की सलाह दी है। एयर इंडिया ने भी इजरायल के तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें 8 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी हैं।