रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को छह माह का एक्सटेंशन मिल गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने छह माह के एक्सटेंशन पर मुहर लगाई है। इसी के साथ ही अब डीजीपी अशोक जुनेजा फरवरी 2025 तक पद पर बने रहेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने उनके सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। जिसपर अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ़ कैबिनेट ने छह माह का एक्सटेंशन दे दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता में वापसी के साथ नक्सल मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिल रही है। पिछले 6 महीने में 150 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं और बड़ी तादाद में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा को सेंट्रल डेपुटेशन पर भी काम करने का अच्छा खासा तर्जुबा है। इसी के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में एसपी के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।