रायपुर। राजधानी के उरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बर्खास्त डाॅक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि महिला डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही और सही से इलाज न किए जाने का आरोप है।

पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ब्राम्हणपारा उरला निवासी पीड़ित संतोष साहू 27 वर्ष ने पत्नी के प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में भर्ती कराया था। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि प्रसव के दौरान समूचित उपचार बच्चे और उसकी मां को नहीं मिल पाया, जिस वजह से नवजात की मौत हो गई।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले में उरला थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ बीएनएस 106-1 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जांच के बाद इस मामले में डॉक्टर की गिरफ्तार भी संभव है।