भिलाई। वैशाली नगर स्थित शकुंतला अपार्टमेंट एक बड़ा हादसा हुआ। अपार्टमेंट के चौथे माले से लिफ्ट के गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में 3 लोगों के पैर की हड्डियां टूट गईं तथा एक बुजुर्ग के कमर में चोट आई है। हादसे के वक्त लिफ्ट में दो छोटे बच्चे भी थे, जो बाल बाल बच गए। सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद कॉलोनी वालों में बिल्डर के प्रति काफी आक्रोश है और उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है।

लिफ्ट का गेट बंद किया और फिर…
शकुंतला अपार्टमेंट में कल यह घटना हुई। अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहने वाले गंगाराम अहिरवार (69 वर्ष), पत्नी झलकी अहिरवार (65 वर्ष) और रिश्तेदार दुलारी भांडेकर (48 वर्ष) व नितेश अहिरवार (31 वर्ष) दो छोटे बच्चों को लेकर जैसे ही लिफ्ट में घुसे और गेट बंद किया, लिफ्ट तेजी से भरभराकर नीचे आ गई। नीचे लगे स्प्रिंग से टकराने के बाद लिफ्ट फिर से उछली और इससे सभी लोग घायल हो गए। हादसे में झलकी अहिरवार, दुलारी भांडेकर और नितेश अहिरवार के पैर फ्रैक्चर हो गए और कमर में चोट आई है, वहीं गंगाराम अहिरवार की कमर में चोट लगी है।

जानकारी मिली है कि यह अपार्टमेंट शकुंतला ढहाते की जमीन पर बना है और इस्पात नगर निवासी वकील खान व एक अन्य व्यक्ति इसमें पार्टनर हैं। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है। शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद द्वारा चालू कराया था। आज की स्थिति में फ्लैट बहुत से लोगों को हैंडओवर नहीं हुआ है।
7 साल पुरानी है लिफ्ट
अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीदा है उन्होंने खुद ही दो लिफ्ट और लगाई है, जो लिफ्ट बिल्डर की ओर से लगाई गई है वो 2017 में इंस्टॉल की गई थी। वही लिफ्ट गिर गई है। चौथे फ्लोर पर रहने वाली फैमिली के यहां मेहमान आए हुए थे और बच्चों के साथ वो सभी लोग लिफ्ट में थे जो भरभरा के सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरे। इससे सभी लोगों को चोट आई है, उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।