सागर। जिले के शाहपुर क्षेत्र में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। यहां मरने वालों में 10 से 14 साल के बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शाहपुर में मंदिर के पास कुछ लोग पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के बाजू में खड़ी दीवार गिर गई। पूरा हादसा सुबह 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबितक ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां सुबह करीब 10 बजे बच्चे पार्थिव शिवलिंग (रुद्री) निर्माण कर रहे थे, उन्हीं के ऊपर भर भराकर मकान गिर गया।

मौके पर जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। यह दीवार करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है. इस हादसे की जानकारी लगने पर रहली विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी शाहपुर पहुंचे। साथ ही मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। सभी मृत बच्चो के शव को सागर जिला अस्पताल लाया गया है।

CM ने दिया जांच का आदेश

सागर में हुए हादसे के बाद अब सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा

बता दें कि शनिवार को रीवा में भी दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से लौट रहे थे।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में स्कूलों की हालत स्थिति जर्जर है। टीचर नहीं है, बिना भवनों के स्कूलों की भरमार है। 50 लाख बच्चे पिछले 10 साल में स्कूल छोड़ चुके हैं। रीवा में दीवार ढह गई, प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। यह दुर्घटना नहीं यह हत्या थी। इस हत्या की जिम्मेदार सरकार है, मध्य प्रदेश की सरकार और शिक्षा विभाग है।