रायपुर। हरेली तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी, कौशल्या साय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “राध-राधे, जय श्री राम, हर हर महादेव।” उन्होंने भगवान गणेश की स्तुति करते हुए कहा, “विघ्नहर्ता गणेश हमारे छत्तीसगढ़ और भारत देश को हमेशा परिपूर्ण रखें, रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ का आशीर्वाद दें। आप सभी छत्तीसगढ़ में सुख और शांति के साथ अपना जीवन सफल करें।

कौशल्या साय ने छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता, और सभी माता-पिता एवं गुरुओं का अभिवादन करते हुए कहा, “हमारा पहला त्यौहार हरेली तिहार है और यह हमारे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित संत समाज, अतिथि और गणमान्य लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का भी विशेष रूप से जिक्र किया और उनका अभिनंदन किया।

सीएम मैडम ने इस अवसर पर प्रदेश के किसानों और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनका सम्मान और उनकी खुशहाली हमारी प्राथमिकता है। हरेली तिहार के मौके पर हम किसान भाइयों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं।

कौशल्या साय ने महतारी वन्धन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये की सहायता मिल रही है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद कर रही है। उन्होंने अपने आवेदन को लेकर कहा कि मैं विनती करती हूं कि मेरा आवेदन भी पास करवा दे, ताकि मैं भी लाभ उठा पाउ, क्यू कि मै सबका फॉर्म भरवा रही हु पर मेरा ही रिजेक्ट हो जा रहा है। मुझे थोड़ा दुःख होता है कि मेरा आवेदन रिजेक्ट हो गया, बोलते है मेरा आवेदन नहीं चलेगा, मेरा आवेदन पता नही कहा दब गया है कि मुझे भी पैसे मिलते तो मैं भी आप सब के जैसा लाभ ले पाती और वीडियो बनती। लेकिन मैं महतारी बहनों के लिए बहुत खुश हूं।

कौशल्या साय ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “भगवान शिव, भोलेनाथ और राम जी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। सावन के इस पावन अवसर पर भगवान की कृपा से सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन प्राप्त हो। जय जवाहर, जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़। हर हर महादेव।”