जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाने की पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार एक आरोपी जेल ले जाते वक्त आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बार फरार आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।

नवागढ़ पुलिस के मुताबिक सोठी थाना बम्हनीडीह निवासी करन गोस्वामी को न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया था। आरोपी का जेल वारंट बनने के बाद आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य उसे जिला जेल खोखरा, जांजगीर दाखिल करने जा रहा था। इसी दौरान जांजगीर में आरोपी करन गोस्वामी आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी निर्मित हो गई। खोजबीन के बाद भी जब आरोपी नहीं मिला तब उसके विरुद्ध धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उधर एसपी विवेक शुक्ला ने आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य के द्वारा मुल्जिम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर में अटैच कर दिया है।
