जबलपुर। मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई बारिश के बाद दूषित पानी से कई जिलों में डायरिया के बाद संस्कारधानी जबलपुर जिले में अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 सैंपल में से 11 मरीज से सैंपल स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव निकले है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है।

बता दें कि डायरिया से जबलपुर जिले में हो 6 लोगों की मौत चुकी है। प्रदेश के मंडला, डिंडोरी और जबलपुर जिले में डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जा रही है। स्वाइन फ्लू के लक्षण समझ में आने पर तुरंत जांच करा कर घर में रहने की सलाह दी गई है। जानकारी डॉ संजय मिश्रा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ने दी है। अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने और बिस्तर की कमी होने पर जमीन पर अतिरिक्त बिस्तर लगाकर उपचार किया जा रहा है।